
इन आदतों के कारण जिद्दी बन जाते हैं बच्चे । तुरंत करें सुधार.... #motivation #perentingtips
इन आदतों के कारण जिद्दी बन जाते हैं बच्चे । तुरंत करें सुधार.... Heart Touching Short Videos पेरेंटिंग टिप्स। आपने अक्सर ऐसे बच्चों को देखा होगा। जो बहुत ज्यादा जिद्दी होते हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों बच्चे जिद करते हैं? जिद्दी और अडियल बच्चे। बच्चे जो कुछ भी करते हैं वह माता-पिता से सीखते हैं। कई बार बच्चे माता-पिता के अटेंशन पाने के लिए जिद करते हैं तो कई बार कुछ खराब आदतों के कारण। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके चलते आपके बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी और आइडियल बनते हैं कई बार पेरेंट्स बच्चों को किसी चुनौती के सामना नहीं करने देते, ना हीं उन्हें इन चुनौतियों से बाहर निकलना सीखते हैं। जिस वजह से जब भी मुश्किल समय आता है, तो वह उससे बचना शुरू कर देते हैं और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अडियल और जिद्दी हो जाते हैं। बच्चों का एक फिक्स रूटिंग सेट न करने की वजह से भी वह आगे चलकर काफी जिद्दी और आइडियल स्वभाव के हो जाते हैं जरूरी है कि आप अपने बच्चों का खाने और सोने का एक फिक्स रूटिंग सेट करें। बार-बार बच्चे की जीत पूरा करने से भी वह काफी ज्यादा जिद्दी बन जाते हैं । जब पेरेंट्स बच्चों के लिए कोई नियम कायदे सेट नहीं करते तो उससे भी बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं। कई बार पेरेंट्स बच्चे को सुधारने के लिए किसी दूसरे बच्चे की तारीफ करने लगते हैं कई बार पेरेंट्स गलत काम के लिए तो बच्चे को खूब डांटते हैं लेकिन अच्छे काम के लिए उसकी तारीफ नहीं करते इस वजह से भी बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी बनने लगते हैं। पेरेंट्स के लिए जरूरी है, कि आप बच्चे के लिए जो भी नियम कायदे बना बनाएं, उन्हें बच्चों को जरूर समझाएं, कई बार बच्चों को इन नियम कायदों की समझ न होने कारण वह इनका उल्लंघन करते हैं और मना करने पर जिद्दी बर्ताव दिखाते हैं। बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर ही चीज करते हैं अगर पेरेंट्स शांत से चीजों को हल करते हैं तो बच्चे भी वैसा ही करते हैं लेकिन अगर आप भी काफी जिद्दी हैं तो बच्चे से बेहतर की उम्मीद करना गलत है। Thanks to All 🙏 Keep Support