अमेजन नदी पर पुल बनाना इतना मुश्किल क्यूं? | why Amazon River has no bridge ##factsinhindi

अमेजन नदी पर पुल बनाना इतना मुश्किल क्यूं? | why Amazon River has no bridge ##factsinhindi

अमेजन नदी पर पुल बनाना इतना मुश्किल क्यूं? | why Amazon River has no bridge ##factsinhindi Amazon नदी पर आज तक कोई भी पुल क्यों नहीं बन सका #amazonriver #factsinhindi #viral क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक नदी ऐसी भी है जिस पर आज तक कोई पुल नहीं बन सका है. जी हाँ दोस्तो आपको जानकर हैरानी जरूर होगी कि जहा आज टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस्ड हो चुकी है कि मनुष्य समन्दर के अंदर भी ब्रिज बना रहा है तो ऐसे में आखिर क्यों और कौन सी वह नदी है जिस पर आज तक कोई भी पुल नहीं बन पाया. तो दोस्तो आपको बता दूँ कि उस नदी का नाम अमेज़न नदी है. आज मैं आपको बताउंगा कि कौन सी ऐसी वजह है जिसके चलते अभी तक अमेज़न नदी पर कोई पुल नहीं बनाया जा सका है. जबकि हम सब जानते हैं कि दो शहरों या दो देशों को आपस में जोड़ने वाली नदी के ऊपर बने पुल का क्या महत्त्व होता है. अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा रेन फारेस्ट या वर्षा जंगल है. वर्षा वन को सदाबहार वन भी कहते हैं क्योंकि यहाँ बहुत ही ज्यादा मात्रा में वर्षा होती है और सालों भर हरियाली बनी रहती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमेज़न का यह सदाबहार वन साढ़े पाँच करोड़ साल पुराना है. यह जंगल 70 लाख स्क्वायर किलोमीटर से भी ज्यादा के एरिया में फैला हुआ है इस जंगल को दुनिया का लंग्स यानि फेफड़ा भी कहा जाता है क्योंकि दुनिया को 20% ऑक्सीजन अमेज़ान के जंगल से हीं मिलता है. अमेज़ान नदी की लम्बाई की बात करें तो यह 6200 किलोमीटर से 7000 किलोमीटर लम्बी नदी है, फैलाव के हिसाब से अमेज़ान नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदी है जबकि लम्बाई के हिसाब से यह नील नदी के बाद दुनिया की सबसे बड़ी नदी है. अमेज़ान नदी दक्षिण 9 देशों से होकर गुजरती है जिसमे - ब्राजील, इक्वेडोर, बोलीविया, पेरू, वेनेजुएला, कोलंबिया, गयाना, फ्रेंच गयाना और सुरीनाम का नाम आता है. अमेज़ान नदी ने दक्षिण अमेरिका के 40 प्रतिशत हिस्से को घेर रखा है. इसके बावज़ूद अमेज़ान नदी पर एक भी पुल नहीं बना हुआ है. अमेज़ान नदी पेरू के एण्डीज पर्वतमाला से निकल कर पूर्व की ओर बहते हुए अटलांटिक महासागर में जाकर मिलती है. अमेज़ान नदी की 11 सौ से भी अधिक सहायक नदियाँ हैं. अमेज़ान नदी के किनारों पर 9 देशों में करीबन 3 करोड़ लोग रहते हैं. पर इतनी बड़ी आबादी के होते हुए भी इस नदी पर एक भी पुल बनाने की जरुरत महसूस नहीं की गयी. आखिक क्यों अमेज़न नदी पर आज तक एक भी पुल क्यों नहीं बन पाया. दरअसल अमेज़ान नदी पर पुल बनाने में कई बड़ी चुनौतियाँ हैं. जिसमें सबसे बड़ी चुनौती है यहाँ का मौसम. क्यूंकि बरसात का मौसम आते हीं इस नदी का पानी 30 फीट से भी ज्यादा बढ़ जाता है. और यहाँ की भारी बरसात में यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि नदी का कौन सा किनारा डूबेगा और कौन सा बचा रहेगा ताकि उस पर पुल बनाया जा सके. क्योंकि किसी भी पुल के आगे पीछे के किनारे अगर डूब जाते हैं तो उस पुल का कोई मायने नहीं बनता है. दूसरी वजह है इस नदी के किनारों की मिट्टी, जो बहुत ज्यादा नरम है. तीसरी वजह है पानी वाले घास और वनस्पतियों के छोटे छोटे द्वीप. और चौथी तथा सबसे आखिरी वजह है कि इसके किनारे रहने वाले लोगों के लिए नदी हीं यातायात का मार्ग है ये लोग कार या अन्य वाहनों की बजाय बोट और फैरी से सफ़र करने को ज्यादा महत्व देते हैं. और ये नहीं चाहते कि अमेज़ान नदी पर कोई ब्रिज बने. फिर भी ऐसा नहीं है कि यहाँ कभी कोई ब्रिज नहीं बना. अमेज़न की एक सहायक नदी निग्रो पर 2010 में 2 माइल्स लम्बा एक केबल ब्रिज बना था जो ब्राजील के मनाउस और इरंडूबा(iranduba) शहर को जोड़ता है. पर यह पुल अमेज़ान के मेन रीजन में नहीं था पर फिर भी पर्यावरणविदों के लिए यह पुल निराशा का कारण बना था क्योंकि इससे अमेज़ान के जंगलों तक विकास तो पहुँचता पर इसके साथ साथ प्रदुषण भी पहुँचता और पेड़ कटने भी शुरू होत जाते. जिससे अमेज़ान नदी और अमेज़ान जंगल से दुनिया को मिलने वाला 20%शुद्ध ऑक्सीजन और 20%शुद्ध जल निश्चित रूप से प्रभावित होता. अब आप सभी समझ चुके होंगे कि अमेज़ान नदी पर कोई पुल क्यों नहीं है. जीहाँ यहाँ के लोगों को पुल की कोई ज़रूरत हीं नहीं है.तो दोस्तों वीडियो पसंद आई हो विडियो को लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें