धर्म संकट क्या है ? #shorts || What is Moral Dilemma or Dilemma of Duty ? #धर्म

धर्म संकट क्या है ? #shorts || What is Moral Dilemma or Dilemma of Duty ? #धर्म

दोस्तों इस शॉर्ट्स वीडियो में आज हम जानेंगे कि आखिर धर्म संकट होता क्या है ? दोस्तों कभी ना कभी तो आपने धर्म संकट के बारे में सुना होगा । परंतु धर्म संकट आखिर होता क्या है ? जैसा कि हम सभी जानते हैं सनातन एक धर्म है कोई मजहब या religion नहीं । जिसमें की एक सनातनी को अपने पद के अनुसार अपना धर्म निभाना होता है। यहां पद का अर्थ है कि वह एक पिता , पुत्र , राजा , सेवक , शिष्य आदि कुछ भी हो सकता है । यहां हर एक के लिए अलग-अलग धर्म निर्धारित है । यहां पर धर्म उसके मूल कर्म या कर्तव्य होते हैं । और जब एक व्यक्ति को दो अलग-अलग धर्मों ( जो कि उसके मूल कर्म या कर्तव्य है ) को निभाना होता है और वह दोनों में से केवल एक को चुन सकता है । तो इसे ही धर्मसंकट कहते हैं। और ऐसी परिस्थिति में एक समझदार व्यक्ति को अपने दोनों धर्मों में से उस धर्म को चुनना चाहिए जो कि उस वक्त श्रेष्ठ हो । दोस्तों उम्मीद करता हूं कि धर्म संकट कि यह सरल परिभाषा आपको समझ में आई होगी। #धर्मसंकट #सनातनधर्म Friends, in this shorts video, today we will know what is the Moral Dilemma or The Dilemma of Duty ? Friends, at one time or the other you must have heard about the Moral Dilemma or The Dilemma of Duty. But what is the Moral Dilemma or The Dilemma of Duty after all? As we all know Sanatan is a Dharma and not a religion. In which a Sanatani has to follow his Dharma according to his position. Here the term position means that he can be a father, son, king, servant, disciple etc. Here different Dharma is prescribed for each one. Here Dharma is its basic Karma or duty. And when a person has to perform two different dharma (which is his basic karma or duty) and he can choose only one of the two. So this is called Dharmasankat. And in such a situation, a sensible person should choose the Dharma which is the best at that time. Friends, I hope you have understood this simple definition of Moral Dilemma or The Dilemma of Duty. #moraldilemma #sanatandharma