
सड़ा हुआ दांत 🦷कैंसर🦷 का कारण बन सकता है
🦷 सड़ा हुआ दांत 🦷 कैंसर 🦷 का कारण बन सकता है दांत में अगर काफी दिनों से खोरहर है और मसूड़े में इनफेशन है तो जल्द से जल्द दंत चिकित्सक से मिले मुंह के कैंसर होने पर मुंह के अंदर एक सफेद या लाल रंग का पैच बन जाता है. इसके साथ ही दांतों में ढीलापन आने लगता है. वहीं मुंह के अंदर लंप या कुछ गांठ की तरह बढ़ने लगता है मुंह में अक्सर दर्द होने लगता है. इतना ही नहीं मुंह में कैंसर होने पर कानों में भी दर्द होने लगता है तम्बाकू का सेवन: सिगरेट, सिगार, पाइप, तम्बाकू इत्यादि का सेवन करने से गम कैंसर होने ख़तरा बढ़ सकता है। २) शराब का भारी मात्रा में सेवन: अत्यधिक मात्रा में भी शराब के सेवन इस मुँह के कैंसर को बुलावा दे सकता है। ३) ह्यूमन पेपिलोमा वायरस: मसूड़ों के कैंसर के फैलने में एचपीवी वायरस का भी बहुत हद तक योगदान होता है। आप से निवेदन है की आपने दांत पर विशेष ध्यान रखे #दांत आप का जीवन है# Follow me on:- Instagram- Facebook- YouTube-lal dental care Twitter- bandhu Telegram-drbklal For sponsorship and business Enquirers:- [email protected] #baby #best #vlogs ##ganga #devotional