
99%लोग नही जानते जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढी का रहस्य?#shorts #youtubeshorts By #krishnaajay
जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा तीसरी सीढ़ी का क्या है रहस्य चार धाम में से एक जगन्नाथ मंदिर (Jagganath Mandir) अपने आप में कई सारी मान्यताओं और रहस्यों के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में आज भी कई ऐसे चमत्कार होते हैं जिनका जवाब विज्ञान (Science) के पास भी नहीं है मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर लोग पाप मुक्त होने लगे थे. ये देखकर यमराज भगवान जगन्नाथ के पास पहुंचे और कहा, भगवन आपने पाप मुक्ति का ये बहुत ही सरल उपाय बता दिया है. लोग आपके दर्शन कर बड़ी ही आसानी से पाप मुक्त होने लगे और कोई भी यमलोक नहीं आता है. यमराज जी की ये बात सुनकर भगवान जगन्नाथ ने कहा कि, आप मंदिर के मुख्य द्वार की तीसरी सीढ़ी पर अपना स्थान ग्रहण करें जो 'यम शिला' के रूप से जाना जाएगा. जो कोई भी मेरे दर्शन के बाद उस शिला पर पैर रखेगा उसके सारे पुण्य क्षीर्ण हो जाएंगे और उन्हें यमलोक जाना पड़ेगा. इस शिला की पहचान की बात करें तो यह काले रंग की है और बाकी सीढ़ियों से इसका रंग बिल्कुल अलग है. तो अगर आप भी जगन्नाथ मंदिर जा रहे हैं तो दर्शन के पहले या बाद में इस बात का खास ख्याल रखें कि आते जाते वक्त मंदिर के मुख्य द्वार की तीसरी सीढ़ी पर बनी यम शिला पर भूलकर भी पैर ना रखें. #short #trendingshorts #viralshorts #krishnaajay #facts #ytshorts #shortmesikho #yrending_shorts_on_youtube #jagannath #temple #yamraj #mystery #jagnnathpuri #shortsyoutube My social media 👇 Instagram -https://instagram.com/krishna_ajay02?... Twitter -https://twitter.com/KrishnaAjay02?t=a... Facebook -https://www.facebook.com/profile.php?... Teligram -https://t.me/krishnaajay02 👉 For Business & Sponsorship 👇 devendaa@gmail.com Please Note :- Some of the pics and footages are not real and not related to content and only used for related visualisation purposes only . Pls do not relate these with any real incidents.