
एचआईवी का लास्ट स्टेज क्या होगा अगर एचआईवी का इलाज ना हो तो क्या होगा - डॉ. आशूजीत कौर आनंद
एचआईवी का जो ाखि स्टेज है वो होता है एड्स। तो ये ज़रूरी नहीं है की जैसे ही किसको एचआईवी की इंफेक्शन हो , उसको एड्स हो जाए , जिसमे हमारे जिस्म में बिमारी से लड़ने की ताकत बहुत काम हो जाती है क्यूंकि सी डी ४ बहुत काम हो जाएत है और वाइरस बढ़ जाता है। इसके वजह से हमें दो से अधिक बिमारी हो जाती है , जिसके वजह से उस स्टेज को एड्स कहा जाता है और ये होता है जब कोई अपना इलाज न करवाए। जब एचआईवी की चलती है तो हमें जल्द से जल्द उसका इलाज करता है और अगर इलाज न किया जाए तो ये बिमारी बढ़कर एड्स के स्टेज में पहुंच जाती है और जब किसीकी मौत होती है तो इस वजह से होती है की उसको अलग अलग बीमारिया जो अलग अलग इन्फेक्शन्स ज़्यादा होती है , उसकी ताकत काम होने की वजह से। तो इसलिए ज़रूररी है की आप अपने डॉक्टर से मिलिए और जल्द से जल्दी अपना इलाज शुरू करिये ताकि आपकी बिमारी से लड़ने की ताकत बानी रहे और आप सेहतमं रहे।