
बिना धूप एकदम सफेद और क्रिस्पी आलू चिप्स बनाने का सटीक तरीका/Home made potato chips/Ramadan special
Hi friends, आज मैं आलू के चिप्स की रेसिपी शेयर करूँगी। वैसे तो आलू के चिप्स बनाना बहुत आसान है पर कुछ बातों का ध्यान न रखें तो आलू के चिप्स काले हो जाते हैं, तलने पर लाल पड़ जाते हैं इस वीडियो में आपको मैं खास टिप्स के साथ आलू के चिप्स बना कर बताऊंगी। इन चिप्स को बिना धूप के हम अपने घर पर ही पंखे की हवा में सुखा सकते हैं गर्मियों का मौसम है इस समय हम आलू के पापड़, आलू के चिप्स बनाते हैं और उन्हें साल भर के लिए स्टोर कर लेते हैं।लोग बाजार से भी आलू के चिप्स खरीद लेते है । मगर बाजार के बने हुए चिप्स में उतना अच्छा टेस्ट नही होता जितना की घर पर बने हुए का होता है।और ये बहुत ज्यादा सस्ते भी पड़ जाते हैं। तो आज मैं आपको आलू के चिप्स बनाने की विधि बता रही हूँ। इस वीडियो को आप पूरा देखिए इसमें मैं आपको खास टिप्स दूंगी जिससे आप के चिप्स एकदम परफेक्ट भरेंगे। Thanks