
Woman को Period के दौरान संबंध बनाने की इच्छा क्यों होती है | Boldsky
महिलाओं की यौन इच्छा हर दिन एक जैसी नहीं होती है। महिलाओं की इंटरकोर्स करने की इच्छा का मासिक धर्म से गहरा संबंध। पीरियड्स के दौरान बहुत-सी महिलाओं में रिलेशन बनाने की इच्छा बढ़ जाती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, पीरियड्स में संबंध बनाने की इच्छा सामान्य दिनों से अधिक होती है क्योंकि उस समय महिलाओं में कई तरह के हार्मोंनल बदलाव होते हैं। चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें... यह महिलाओं के बदलते हार्मोन्स पर निर्धारित होता है कि उनकी यौन अपील कब है। स्वाभाविक है कि जब महिलाएं गर्भधारण के लिए तैयार होती हैं तो उनकी इंटरकोर्स करने की इच्छा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। पीरियड्स के पहले या उस दौरान महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं, जो उनकी यौन इच्छा को और मजबूत करते हैं। #WomanPeriodReason -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Subscribe to Boldsky Channel for latest updates. / @boldsky Follow us on Twitter / boldskyliving Like us on Facebook / boldsky.com Download App: https://play.google.com/store/apps/de...