
Gobhi Pakora ❣️❣️#shorts #gobi #gobipakoda #gobipakora #gobifry #pakode #pakodekirecipe #snacks
Pakora |Gobi Pakora |Gobi pakoda #crispy #crunchy #pakode #Gobhipakora #gobhikepakode Hello दोस्तों आज की रेसिपी है गोभी के पकौड़े जो खाने में crunchy crispy और बहुत स्वादिष्ट है ।इसको बनाना बहुत आसान है ।गोभी को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये फिर कढ़ाई मे पानी डाल कर आधा चम्मच हल्दी पाउडर डाल दीजिए ।जब पानी उबाल आने पर गोभी को उबाल कर निकाल लीजिये ।गोभी ठंडा हो जाने पर उसमें अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डाल दीजिए ।फिर उसमें एक कटोरी चावल का आटा आधा कटोरी बेसन, मिर्च पाउडर,थोड़ा सा जीरा,अजवाइन नमक स्वादानुसार डाल कर मिला दीजिए । पानी नहीं डाले अगर ज़रूरत पड़े तो पानी का छे टी । कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें और पकोड़ो को तल लें ।चावल के आटा के कारण हमारा पकौड़ा crispy और crunchy बनता हैं ।यह है हमारा देसी Snacks । आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 अगर मेरी रेसिपी अच्छी लगती है तो प्लीज मुझे subscribe करें ताकि मैं अपनी मेहनत और लगन से अपना काम कर सकूँ धन्यवाद 🙏