Mave Ka Ghevar | #shorts #ghevar #sweet #trending #asmr...

Mave Ka Ghevar | #shorts #ghevar #sweet #trending #asmr...

Mave Ka Ghevar | #shorts #ghevar #sweet #trending #asmr... #foodie #food #tiktok #eating #mukbang #trendingshorts #youtubeshorts #viralshorts #youtube... MAVE GHEVAR RECIPE कुकिंग निर्देश 1 एक मिक्सर जार ले।उसमें घी और बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्सी को 1मिनट चलाये।फिर उसमें दूध डालकर 1मिनट चलाये। 2 अब उसमें थोड़ी थोड़ी मैदा ओर पानी को डालते हुए मिक्सी को चलाये। 3 अब उसमें बेसन ओर नींबू का रस डालकर चलायें।हमें एक पतला ओर चिकना घोल बनाना है। 4 अब गैस पर कुकर रखे।उसमें घी डालकर गरम करे।घी अच्छे से गरम होना चाइये। 5 अब बैटर में से एक कटोरी बैटर निकाल ले।बाकी का फ्रिज में रख दे।और एकचम्मचले।उससे बैटर को घी में धार के साथ बीच मे डाले।जब झाग आने बन्द हो जय तब दूसरीचम्मचबैटर का डाले इसी तरह से बार बार करे।जैसा वीडियो में दिखाया गया है।(एक कटोरी का पूरा बैटर एक घेवर बनाने में लगता है।) 6 अब घेवर को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। 7 अब किसी लकड़ी या चमचे के हैंडल से घेवर को निकाल ले।और एक छलनी पर रख दे। 8 इसी तरह से सभी घेवर बना ले।ओर छलनी पर रखते जाए इससे घेवर मे से एक्स्ट्रा घी निकल जायेगा 9 अब एक पैन ले उसमें चीनी पानी डालकर एक तार की चाशनी बना ले। उसमे इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर ले। 10 अब सभी घेवर को एक के ऊपर एक रख दे।और चाशनी को चारो तरफ घेवर के डाल दें। चाहे तो आप घेवर को ऐसे भी खा सकते है। 11 अब एक घेवर ले। उसपर मावा में चाशनी मिलाकर घेवर के चारों तरफ लगा दे।फिर उसके ऊपर कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर गार्निश करे। सामग्री 1 कप मैदा 1/2 कप दूध 1 टेबल स्पून बेसन 1 निम्बू 4 आइस क्यूब्स 4 चम्मच घी चाशनी के लिए 1 कप चीनी 1/2 कप पानी 1 टी स्पून इलायची पाउडर आवश्यकतानुसार घी घेवर बनाने के लिए 1 कप मावा 2 टेबल स्पून चाशनी Hi guys thanks for watching 😍Dont forget to subscribe,like and comment love you all💕💕 stay happy always...🙏.🙏🙏 Big Bite ASMR Welcome to (Big Bite ASMR). If you want to enjoy eating, whispering sound, eating show/Mukbang, then you are in right place.