
अमेज़न नदी पर पुल बनाना इतना मुश्किल क्यूँ? | Why Amazon River Has No Bridge? | #amazon | #america
#Amazon #RiverBridge #RainForest #amazonriver #Mystery #Knowledge #Biography #Inspiration #Motivation #Bizarre #knowledgeworld Video Title : अमेज़न नदी पर पुल बनाना इतना मुश्किल क्यूँ? | Why Amazon River Has No Bridge? Language : Hindi 🔴DISCLAIMER: इस विडियो के संदर्भ इंटरनेट पर उपलब्ध साक्ष्यों व तथ्यों पर आधारित हैं। इसे बनाने का हमारा उद्देश्य अमेज़न के बारे में रोचक तथ्यों और इतिहास को दुश-दुनिया को बताना है। Source: अमेज़न नदी दक्षिण अमेरिका से होकर बहने वाली एक नदी है आयतन के हिसाब से यह विश्व की सबसे बड़ी और लम्बाई के हिसाब से दूसरी सबसे लम्बी नदी है। और इसका वाटर फ्लो दुनिया में जितनी भी नदी मौजूद है उन सभी से ज्यादा है यह नदी ब्राज़ील, पेरू, बोलिविया, कोलंबिया तथा एक्वाडोर से होकर बहती है। यह पेरु के एंडीज़ पर्वतमाला से निकलकर पूर्व की ओर बहती है, और अटलांटिक महासागर में मिलती है। इस नदी की लंबाई 6200 से 7000 किलोमीटर है यह नदी अमेज़न जंगल में स्थित है। इसी कारण से इसे अमेज़न नदी के नाम से जाना जाता है। अमेजन नदी का जल प्रवाह लगभग 209000 घन मीटर है यानी हर सेकंड के अंदर यह नदी अटलांटिक ओशन में 2 लाख टन पानी डिस्चार्ज करती है और यही इसे दुनिया की सबसे बड़ी नदी बनाता है साथ ही अमेज़न नदी का जल मार्ग दुनिया का सबसे बड़ा जलमार्ग है अमेजन नदी की 1100 से भी ज्यादा सहायक नदियां है और इसमें से 12 नदियां ऐसी भी है जिनकी लम्बाई 1500 किलोमीटर से भी अधिक है। इस जंगल का क्षेत्रफल लगभग 70 लाख वर्ग किलोमीटर है जोकि पूरे दक्षिण अमरीकी प्रायद्वीप का 40 प्रतिशत हिस्सा है। इस अमेजन जंगल के इतने बड़े होने के कारण यह पृथ्वी के लिए ऑक्सीजन का एक प्रमुख स्रोत है। कहते हैं कि इस धरती पर जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन का 20% अमेजन जंगल ही पूर्ति करता है। इसीलिए इस अमेजन जंगल को ‘धरती का फेफड़ा’ भी कहा जाता है । https://www.facebook.com/brahmalal.pr... https://whatsapp.com/channel/0029VaEW...