Indian Citizenship को साबित करने वाला Document कौन सा है? Explained (BBC Hindi)

Indian Citizenship को साबित करने वाला Document कौन सा है? Explained (BBC Hindi)

हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी होने से कोई भारतीय नागरिक नहीं बन जाता है. ये दस्तावेज़ सिर्फ़ पहचान बताने के लिए हैं. ऐसे में एक सवाल उठने लगा कि फिर वो कौन सा दस्तावेज़ है जो भारतीय नागरिकता साबित कर सकता है. इस वीडियो में इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गई है. रिपोर्टः उपासना प्रेज़ेंटरः नवीन नेगी एडिटिंगः निमित वत्स #india #citizenship #aadharcard #voteridcard बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं- फ़ेसबुक-   / bbcnewshindi   ट्विटर-   / bbchindi   इंस्टाग्राम-   / bbchindi   व्हाट्सऐप- https://www.whatsapp.com/channel/0029... बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/de...