
शनिवार के दिन साँप देखना, shaniwar ke din saanp dekhna, Snake Dream Meaning
शनिवार के दिन साँप देखना, shaniwar ke din saanp dekhna, Snake Dream Meaning- शनिवार को साँप देखना शनिवार के दिन साँप देखना क्या संकेत देता है जाने , शनिवार को सांप देखना हमें क्या संकेत दे रहे हैं जानिए नमस्कार दोस्तों हमारे youtube chenal सरोज एस्ट्रो में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे की शनिवार के दिन साँप देखना कैसा होता है । हमारा धर्म हमेशा से ही प्रकर्ति की पूजा करता रहा है चाहे पूजा योग्य जीव कितना भी तुच्छ प्राणी हो या कितना ही बड़ा खतरनाक, हमने सभी को अपना पूजनीय माना है । आज से नहीं बलकी सदियों से हमारा नाता साँपों से रहा है , साँप हमारी ज़िंदगी का एक हिससा है हम चाहकर भी साँप को हमारी ज़िंदगी से अलग नहीं कर सकते , हम सदियों से नागों को पूजते आ रहे है क्योकि हिन्दू धर्म में ऐसे कई देवता है जिनहे साँपो के साथ देखा जा सकता है जैस- भगवान शिव के गले में भी वाशूकी नामक साँप है । भगवान विष्णु जी और माँ संतोषी को साँप प्रिय है । पुरानों के अनुसार साँप को यमराज का दूत माना गया है । हमे कई धार्मिक ग्रंथ जैसे आदि पुराण, समायण, महाभारत, आदि में नाग का जिक्र मिल ही जाता है शनिवार के दिन काला नाग दिखाई देना आप शनिवार के दिन किसी काम के लिए सुबह-सुबह जा रहे होते है और रास्ते में आपको काले नाग के दर्शन हो जाते है तो ये आपके लिए आती शुभ माना जाता है । जिसके अनुसार आप जिस काम के लिए जा रहे होते है तो काम जल्द ही सफल हो जाएगा, आपकी उस काम से जुड़ी हुई सभी मनोकामनाएँ भी पूर्ण हो जाएगी । शनिवार के दिन नाग देखना दोस्तों सुबह-सुबह आप को नाग देवता या नाग-नागिन के दर्शन हो जाते है तो आपको घबराने के स्थान पर खुश होना चाहिए । क्योकि शनिवार के दिन सुबह-सुबह नाग के दर्शन किस्मत चमकने का संकेत देते है । नाग भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है । जिससे आने वाले समय में भगवान आपके कमों को जल्द सफल करेगा। आप को यदि नाग-नागिन दोनों एक साथ दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आपकी जल्द ही सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी । साँप के दर्शन के बाद आपके जीवन में चाहे कितनी बही बड़ी मूषिबत में फंसे हो ,आप उस मूषिबत से बहुत ही आसानी से निपट जाएँगे । दोस्तों अगर शनिवार के दिन आपको अपने ही घर में साँप के दर्शन हो जाते है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में कोई प्यारा मेहमान आ सकता है । साँप के दर्शन के बाद आपको शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की पाठ-पूजा करनी चाहिए । इसके साथ ही शनि शीला पर अपनी श्रदा अनुसार तेल चढ़ाएँ । शनिवार के दिन साँप देखने पर रहे सावधान । दोस्तों हमे अगर शनिवार के दिन साँप या नाग के दर्शन हो जाते है तो हमे एक अहम बात ध्यान में रखनी चाहिए । हमे उस दिन भूलकर भी मासाहार का सेवन ना करें । आपको उस दिन केवल शाकाहारी भोजन का ही सेवन करें । शाकाहार भोजन करने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, और आपके अंदर पहले से जिनती भी नकारात्मक ऊर्जा है वो अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर आपने गलती से ही मांसाहार का सेवन कर लेते है तो आने वाले दिनों में आपको किसी विशेले जीव का सामना करना पड़ सकता है । शनिवार को साँप दिखने पर कोनसे मंत्र का जाप करें ? शनिवार के दिन साँप दिखने पर आपको शिव का मूल मंत्र ॐ नमः शिवाय का दिन में तीन बार जाप करें। जिससे आपके ऊपर मंडरा रहा सर्प काल दोष दूर हो जाएगा । जिससे आपके कष्टों कमी देखने को मिलेगी । तो दोस्तों शनिवार दी दिन साँप देखने से संबन्धित जानकारी आपको कैसी लगी । अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इस video को लाइक करें , अपने दोस्तों के साथ शेर करें , और हमारे चेनल को subscriber करें । तो चलिये दोस्तों मिलते है अगली video में एक नई जानकारी के साथ । तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत । धन्यवाद दोस्तों ।