
Epilepsy: मिर्गी के इलाज के नए तरीक़े का ट्रायल, जगी उम्मीद (BBC Hindi)
ब्रिटेन के एक बच्चे पर एपिलेप्सी यानी मिर्गी के इलाज के लिए एक नए तरीक़े का ट्रायल हुआ है. ओरन नाम से इस बच्चे को दिन में कई-कई बार दौरे आते थे. लेकिन अब उनके सिर में एक ऐसा डिवाइस फिट किया गया है जिससे उनकी ज़िंदगी बेहतर हो गई है. देखिए बीबीसी के हेल्थ रिपोर्टर फर्गश वॉल्श की रिपोर्ट, जिसके कुछ हिस्से आपको विचलित कर सकते हैं. #health #epilepsy #lifestyle ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- / @bbchindi बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं- फ़ेसबुक- / bbcnewshindi ट्विटर- / bbchindi इंस्टाग्राम- / bbchindi व्हाट्सऐप- https://www.whatsapp.com/channel/0029... बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/de...