
शिशु के चेहरे पर दाने निकलने के कारण और बचाव के उपाय | How to get rid of baby acne fast ?
शिशु के चेहरे पर दाने निकलने के कारण और बचाव के उपाय | How to get rid of baby acne fast ? About the Video, शिशुओं की त्वचा कोमल होती है। कई शिशुओं की त्वचा पर दाने निकलने की समस्या देखने को मिलती है। इन दानों का इलाज न किए जाने पर ये फुंसी या फोड़े का रूप ले लेता है। दाने की समस्या मानसून या गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है। शिशुओं की त्वचा में दाने चेहरे, गले या पीठ पर निकल सकते हैं। इन दानों के कारण शिशु को त्वचा में खुजली या चुनचुनाहट महसूस हो सकती है। इस विडिओ में हम शिशु की त्वचा में दाने निकलने के कारण और बचाव के तरीके जानेंगे। #babyacne #babyrashes #babycaretips #bachokechehrepardane #letslearnwithfun #parentshelp #newborn #newborncare