
Diwali 2023 दिवाली की रात दिखे ये छिपकली छछूंदर बिल्ली उल्लू संकेत ? Chipkali Sanket? | Gharelu Tv
#छिपकली #diwali2023 #छछूंदर #diwali #बिल्ली #उल्लू Diwali 2023 दिवाली की रात दिखे ये छिपकली छछूंदर बिल्ली उल्लू संकेत ? Chipkali Sanket? | Gharelu Tv दिवाली की रात ही दिखती है ऐसी छिपकली, ये हैं धन मिलने के 4 संकेत #chhipkali #chhachhundar #billi #cat #kitten #owl #ullu #GhareluTv #maalaxmi #laxmipuja #ganesh #ganeshlaxmi #diwaliparshubh #hindutva #diwalipujan #dhanteras #bhaidooj #gobardhanpuja #दिवाली #दीवाली2023 #घरेलुत्तव #मालक्समी #लक्समीपूजा #गणेश #गणेशलेष्मि #दीवालीपूजन #धनतेरस #भाईदूज #गोबर्धनपूजा #devkinandanthakurjimaharaj #bhageshwardhamsarkar दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिसका दिवाली के पहले या दिवाली के ही दिन दिखना अति शुभ माना जाता है। इन्हें धन प्राप्त होने का सूचक माना गया है। कई बार लोग दिवाली के अवसर पर इन संकेतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रेंगती हुई वैसे तो छिपकली का दिखना आम बात है, लेकिन दिवाली के दिन यह रेंगती हुई दिखे तो इसे शुभ माना गया है। इसके अतिरिक्त यदि सफेद छिपकली नजर आ जाए तो समझिए आपको जल्दी ही धन मिलने वाला है। साथ ही पैसों की तंगी दूर होने वाली है। ये भी कहा जाता है कि सफेद छिपकली दिवाली की रात ही नजर आती है। छछूंदर का दिखना दिवाली के पर्व पर छछूंदर का दिखना काफी शुभ माना गया है। इसे लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में भी माना जाता है। आमतौर नजर आने वाली छछूंदर का दिवाली की रात दिखना नामुमकिन होता है, लेकिन अगर ऐसा हो जाए तो ये आर्थिक फायदे का सूचक है। इससे जल्दी ही घर पर लक्ष्मी का आगमन होता है। उल्लू आए नजर उल्लू को मां लक्ष्मीजी का वाहन माना जाता है ऐसे में मान्यता है कि उल्लू का रात में दिखना काफी शुभ है। जिसे उल्लू दिवाली की रात में दिख जाता हैए उसपर लक्ष्मी जी की कृपा होती है। वह उस पर प्रसन्न होती हैं और उसके घर पर भी निवास करती हैं। बिल्ली पी जाए दूध दिवाली की रात बिल्ली का घर में आना भी काफी शुभ संकेत माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन यदि बिल्ली घर में आकर दूध पी जाती है तो इससे लक्ष्मी जी की कृपा बनती है। मान्यता है कि दिवाली की रात इनमें से किसी भी जीव को घर से भगाना या मारना नहीं चाहिए। ऐसा भी कहा जाता है कि इनका रूप लेकर स्वयं मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं।