
गर्भावस्था मे हाथ-पैरों में झुनझुनी और सुन्न होना | Numbness during Pregnancy | Tingling sensation
गर्भावस्था मे हाथ-पैरों में झुनझुनी और सुन्न होना | Numbness during Pregnancy | Tingling sensation About the Video, गर्भावस्था एक सुखद अहसास है। इस दौरान महिलाओं का शरीर कई बदलावाें से गुजरता है। इनमें से एक हैं हाथ, पैर, उंगलिया या शरीर के अन्य हिस्सों का सुन्न होना। इस दौरान झनझनाहट भी होती है और शरीर के अंगों में सुई चुभने जैसा एहसास होता है। गर्भावस्था में शरीर के अंगों के सुन्न पड़ने को नंबनेस कहते हैं। अगर किसी महिला को ऐसा हो रहा है, तो यह चिंता की बात नहीं है। जैसे-जैसे आपका गर्भाशय बढ़ता है, यह आपके पैरों की नसों पर दबाव डालने लगता है। इससे आपके पैरों और पैर की उंगलियों में कुछ सुन्नता और झुनझुनी हो सकती है। #numbness #tinglingSensation #pregnancy #pregnancycare #Bhavika'sMotherhoodJournal #pregnancytips #healthypregnancy #pregnant