पीरियड नहीं आने से निःसंतानता? छोटा गर्भाशय, बंद मासिक | डॉ. शिल्पा पंवार, इन्दिरा आईवीएफ रायपुर

पीरियड नहीं आने से निःसंतानता? छोटा गर्भाशय, बंद मासिक | डॉ. शिल्पा पंवार, इन्दिरा आईवीएफ रायपुर

EGG, UTERUS, MENOPAUSE, LAB, EMBRYO, IVF अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 07665008031 प्री- मेचोर ओवेरियन फेल्योर (पीओएफ) यानि समय के पहले डिम्बग्रंथि (ओवरी) में विफलता, जब महिला का अण्डाशय 40 वर्ष की आयु से पहले ही काम करना बंद कर देता है। प्री मेचोर ओवेरियन फेल्योर के अधिकतर कारण अज्ञात, प्राकृतिक होते हैं। इसमें कुछ महिलाओं को कभी-कभी माहवारी होती है | प्री मेचोर ओवेरियन फेल्योर के लक्षण - माहवारी का नहीं आना या कम आना इसके बाद के लक्षण प्राकृतिक रजोनिवृत्ति के समान हो सकते हैं जैसे & Hot Flushes, शरीर का अचानक गर्म होना, रात में पसीना आना, एकाग्रता में कमी, संभोग की इच्छा में कमी, मूड में परिवर्तन, अचानक गुस्सा आना, संभोग के दौरान दर्द, योनी में सूखापन आदि। इन लक्षणों की स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए । डॉ. ब्लड की जांच और सोनोग्राफी करके समस्या का पता लगाकर इसका ईलाज शुरू करते हैं। पीओएफ से ग्रसित ज्यादातर महिलाएं प्राकृतिक रूप से गर्भवती नहीं हो सकती हैं ऐसी महिलाएं टेस्ट ट्यूब बेबी से गर्भधारण कर सकती हैं । डोनर एग की सहायता से भी गर्भधारण की ओर अग्रसर हो सकती हैं। इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी कॉल करें 07665008031 अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031 पुरानी रिपोर्ट्स e-mail करें - [email protected]