
15 मिनट में बनाएं ब्रेड का Sweet कलाकंद. Bread Kalakand, Instant Kalakand.
15 मिनट में बनाएं ब्रेड का Sweet कलाकंद. Bread Kalakand, Instant Kalakand. @Payalcooking700 #Kalakand Recipe #Milk Cake #Instant Kalakand #Bread's Sweet #Bread's sweet Kalakand. @अब घर पर बनाए मिठाई, ब्रेड का Sweet 15 मिनट में. बाहर के पाउडर वाले मिठाईयां से बचें और घर पर खाएं कलाकंद. #सामग्री डेढ़ लीटर दूध 2 बड़े चम्मच मलाई 3-4 धागे केसर 6 चम्मच चीनी चुटकी भर इलायची पाउडर 12 ब्रेड स्लाइसेस रैप करने के लिए एल्युमीनियम फॉइल विधि Step 1 : दूध को एक पतीले में डालकर गर्म करने के लिए रखें। वहीं, एक छोटी कटोरी में केसर और दूध डालकर छोड़ दें। Step 2 : जब दूध में एक उबाल आ जाए, तो उसमें चीनी और फ्रुड custard का पाउडर डालकर आधा होने तक पकाएं। Step 3 : अब दूध में मलाई और केसर डालकर 10 मिनट पकाएं। इससे 250 मिली दूध निकालकर अलग रखें। दूध की क्वांटिटी आधी हो जाए, तो आंच बंद कर दें। Step 4 : अब ब्रेड के किनारे हटा लें और उन्हें काटकर टिन की ट्रे में पहली एक लेयर लगाएं। Step 5 : इसके ऊपर दूध डालें और फिर एक लेयर लगाकर उसमें तैयार तैयार रबड़ी दूध फैलाएं और पॉइल से रैप करके रातभर के लिए छोड़ दें। Step 6 : अगले दिन इसमें बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर चाकू से टुकड़े कर लें। आपकी स्वादिष्ट कलाकंद मिठाई तैयार है।