15 मिनट में बनाएं ब्रेड का Sweet कलाकंद. Bread Kalakand, Instant Kalakand.

15 मिनट में बनाएं ब्रेड का Sweet कलाकंद. Bread Kalakand, Instant Kalakand.

15 मिनट में बनाएं ब्रेड का Sweet कलाकंद. Bread Kalakand, Instant Kalakand. ‪@Payalcooking700‬ #Kalakand Recipe #Milk Cake #Instant Kalakand #Bread's Sweet #Bread's sweet Kalakand. @अब घर पर बनाए मिठाई, ब्रेड का Sweet 15 मिनट में. बाहर के पाउडर वाले मिठाईयां से बचें और घर पर खाएं कलाकंद. #सामग्री डेढ़ लीटर दूध 2 बड़े चम्मच मलाई 3-4 धागे केसर 6 चम्मच चीनी चुटकी भर इलायची पाउडर 12 ब्रेड स्लाइसेस रैप करने के लिए एल्युमीनियम फॉइल विधि Step 1 : दूध को एक पतीले में डालकर गर्म करने के लिए रखें। वहीं, एक छोटी कटोरी में केसर और दूध डालकर छोड़ दें। Step 2 : जब दूध में एक उबाल आ जाए, तो उसमें चीनी और फ्रुड custard का पाउडर डालकर आधा होने तक पकाएं। Step 3 : अब दूध में मलाई और केसर डालकर 10 मिनट पकाएं। इससे 250 मिली दूध निकालकर अलग रखें। दूध की क्वांटिटी आधी हो जाए, तो आंच बंद कर दें। Step 4 : अब ब्रेड के किनारे हटा लें और उन्हें काटकर टिन की ट्रे में पहली एक लेयर लगाएं। Step 5 : इसके ऊपर दूध डालें और फिर एक लेयर लगाकर उसमें तैयार तैयार रबड़ी दूध फैलाएं और पॉइल से रैप करके रातभर के लिए छोड़ दें। Step 6 : अगले दिन इसमें बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर चाकू से टुकड़े कर लें। आपकी स्वादिष्ट कलाकंद मिठाई तैयार है।