Dahi Vada Recipe: ऐसे बनाएं सॉफ्ट दही वड़े, खाने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे#recipe #dahibhalla #dahi

Dahi Vada Recipe: ऐसे बनाएं सॉफ्ट दही वड़े, खाने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे#recipe #dahibhalla #dahi

Dahi Vada Recipe: ऐसे बनाएं सॉफ्ट दही वड़े, खाने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे#recipe #dahibhalla #dah dahi bhalla recipe, Dahi Bhalla Vada Recipe , dahi bhalla,, dahi vada, dahi vada recipe, how to make dahi vada, dahi vada recipe in hindi, dahi bhalle recipe, दही बड़ा रेसिपी,सबसे आसन तरीका सॉफ्ट दही भल्ले का,dahi bara ,dahi baray, how to make dahi bhalla, soft dahi vada recipe, dahi bhalla recipe in hindi, dahi wada recipe, उड़द दाल के दही भल्ले,दही वड़ा, दही भल्ले, dahi bhalle, dahi baray recipe, dahi gujia, दही भल्ला बनाने की विधि, dahi bhalla banane ka tarika, dahi vada banane ki vidhi #Dahivada​ #Dahivadarecipe​ #dahibhalla​ Dahi Bhalla Vada Recipe ऐसे करें दही तैयार: 250 ग्राम दही (फेंट हुआ) 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 टीस्पून चम्मच भुना-पिसा जीरा 1/2 टीस्पून इमली की खट्टी-मीठी चटनी 1/2 टीस्पून हरी चटनी काला नमक स्वादानुसार सादा नमक स्वादानुसार गार्निशिंग के लिए: 1 टेबलस्पून हरा धनिया चुटकीभर जीरा पाउडर चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर दही वड़े बनाने की विधि: सबसे पहले रातभर के लिए उड़द दाल को भिगोकर रख दें. अगले दिन दाल को मिक्सर में दरदरा पीस लें. दाल के पेस्ट में कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, बेकिंग सोडा और नमक मिला लें. एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच में गरम होने के लिए रखें. जब तेल गरम हो जाए तो इसमें पेस्ट का थोड़ा-सा हिस्सा लेकर गोल शेप में वड़े बनाकर, वड़ों को तेल में सुनहरा होने तक फ्राई कर लें. अब एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और फ्राइड वड़ों को इसमें डालते जाएं. जब वड़े नरम हो जाएं, तो हथेलियों के बीच में रखकर दबाकर इनका पानी निचोड़ लें. दूसरी तरफ दही बनाने के लिए एक बर्तन में दही, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, इमली की चटनी, हरी चटनी और सादा नमक डालकर मिक्स करें. वड़ों को अब दही में डालते जाएं और ऊपर से भी दही डाल दें. हरा धनिया, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर ऊपर से छिड़ककर सर्व करें. #recipe #holispecial #holirecipes #dahibhalla #dahivada #yummyrecipe #holispecial #holikimasti #holi2025 i