लाल तिल का क्या मतलब है | लाल तिल क्यों होते है | Lal Til Kyu Hote Hai | Boldsky

लाल तिल का क्या मतलब है | लाल तिल क्यों होते है | Lal Til Kyu Hote Hai | Boldsky

हर किसी व्यक्ति के शरीर पर कही ना कही तिल होता हैं. आमतौर पर यह तिल काले, भूरे और लाल रंग के होते हैं. दुनिया में काफी लोग ऐसे है जिनके शरीर पर लाल रंग के तिल होते हैं. किसी व्यक्ति के शरीर पर तिल जन्मजात होते हैं. तो किसी के शरीर पर तिल बाद में भी निकल आते हैं. शरीर के किसी भी हिस्से पर लाल तिल उभर कर बाहर आते है और दिखाई देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर पर लाल तिल होने का कुछ अलग ही महत्व हैं. कुछ लोग शरीर पर लाल तिल होना शुभ मानते है. तो कुछ लोग अशुभ मानते हैं. लाल तिल हमारे शरीर के किस हिस्से पर मौजूद है. उसके हिसाब से इसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता हैं.ऐसा माना जाता है की अगर लाल तिल किसी व्यक्ति के बांहों पर है. तो वह उस व्यक्ति के जीवन में आर्थिक मजबूती लाता हैं. व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी है तो दूर होती हैं. अगर लाल तिल किसी व्यक्ति के सीने पर है. तो वह व्यक्ति विदेश यात्रा करता है और वह काफी धन कमाता है. अगर किसी व्यक्ति के पीठ पर लाल तिल है. तो वह व्यक्ति साहस भरे कार्य में सफलता हांसिल करता है. उस व्यक्ति को किसी से भी भय नहीं होता हैं. वह सेना में जाकर भी कार्य कर सकता हैं. अगर किसी के चेहरे पर लाल तिल है. तो यह अच्छी बात नहीं हैं. ऐसा माना जाता है की किसी व्यक्ति के चेहरे पर लाल तिल का होना उसके वैवाहिक जीवन में बाधा डाल सकता हैं. तथा उसके पारिवारिक जीवन में दुर्भाग्य लाकर उसे दुखी कर सकता हैं. #LalTilKyuHoteHai -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Subscribe to Boldsky Channel for latest updates.    / @boldsky   Follow us on Twitter   / boldskyliving   Like us on Facebook   / boldsky.com   Download App: https://play.google.com/store/apps/de...