ये हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक रेल मार्ग, देखकर चौंक जाएंगे! | interesting facts |

ये हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक रेल मार्ग, देखकर चौंक जाएंगे! | interesting facts |

3. पोर्ट बाकू रेल मार्ग यह रेल मार्ग सड़क के बीचों-बीच स्थित है। इन पटरियों को सड़क के बीच बिना किसी सुरक्षा के बिछाया गया है, जो एक आश्चर्यजनक बात है। अभी तक किसी को यह नहीं पता चल पाया कि इन पटरियों को खुला क्यों रखा गया है, क्योंकि अगर आप इस सिटी को देखें तो यह आपको एक वेल-मेनटेनड सिटी दिखाई देती है। लेकिन यहां की खुली रेल पटरियां सबको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। 2. टेढ़ा-मेढ़ा रेल मार्ग जर्मनी में बनाई गई इन पटरियों को दरअसल वहां बनी खदानों से माल ले जाने के लिए काम में लिया जाता है। लेकिन इन पटरियों की हालत ऐसी है कि कभी भी इन पर चलने वाली ट्रेन पटरियों से उतर सकती है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पटरियों की मुरम्मत इसलिए नहीं की जाती है, क्योंकि इन पटरियों के स्थान को कुछ ही दिनों में बदल दिया जाता है। 1. जिस्बॉर्न एयरपोर्ट के बीच रेल मार्ग न्यूजीलैंड में बने जिस्बॉर्न एयरपोर्ट को दुनिया का एकलौता ऐसा एयरपोर्ट माना जाता है, जहां एक ट्रेन इजाजत न दे तो हवाई जहाज वहां उतर नहीं सकता। आपको बता दें कि यह एयरपोर्ट न्यूजीलैंड का सबसे ब्यस्त एयरपोर्ट है, जहां 15 लाख से ज्यादा यात्री आते और जाते हैं।