
Computer Hardware and Software in Hindi | सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर #hardwareandsoftware
Computer Hardware and Software in Hindi | सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर #hardwareandsoftware Computer Hardware and Software in Hindi | What is software and hardware? Computer Education Part-5 | Computer Hardware and Software Explain in Hindi - सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर • It Gadgets and their Applications | c... • Generation of Computer 2024 | Introdu... • Best Book For CCC & O'LEVEL 2024-25 |... • Introduction to Computer | Part 1 | #ccc • How to Make a Visiting Card | #kuldee... • How To Make Admission Form | #Writer ... हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं यह प्रश्न सभी के दिमाग में आता है तो आईये जानते हैं सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की परिभाषा और Hardware और Software क्या है ? इनमें क्या अंतर है Computer Hardware and Software Explain in Hindi | सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर #Computer #Software #Hardware सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । ये दो प्रकार के होते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software) और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) कंप्यूटर में चल पाते हैं या आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका ऑपरेटिंग सिस्टम यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्तेमाल कर रहे होगें, संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं । आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्लेयर का यूज करते है। कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है - What is Computer Hardware जैसा कि आप जानते हैं कंप्यूटर एक मशीन है और कंप्यूटर के यही मशीनरी पार्ट्स कंप्यूटर का हार्डवेयर कहलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि अकेला हार्डवेयर की सभी काम कर सकता है कंप्यूटर का दूसरा हिस्सा सॉफ्टवेयर भी है सॉफ्टवेयर की सहायता से ही कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देश दिए जाते हैं और निर्देशों को फॉलो करते हुए हार्डवेयर सभी काम करता है मान लीजिए आपको कोई गाना सुनना है तो आप कंप्यूटर के किसी मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर से कोई गाना प्ले करेंगे लेकिन सुनने आपको स्पीकर की आवश्यकता होगी बिना स्पीकर की बिना स्पीकर के आप गाना नहीं सुन सकते हैं इसी प्रकार केवल स्पीकर के होने से ही आप गाना नहीं सुन सकते हैं आपके कंप्यूटर में मल्टीमीडिया एप्लीकेशन होना आवश्यक है किसी गाने को सुनने के लिए अगर आपके कंप्यूटर मल्टीमीडिया एप्लीकेशन नहीं है तो आप कंप्यूटर से कोई गाना प्ले भी नहीं कर सकते हैं अगर देखा जाए तो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा है और हार्डवेयर उसका शरीर है दोनों का होना परम आवश्यक है किसी भी काम को करने के लिए कंप्यूटर के साथ हार्डवेयर के रूप में जुड़े हुए सभी से महत्वपूर्ण होते हैं और अपना अलग-अलग काम करते हैं जैसे कीबोर्ड इनपुट लेता है और प्रिंटर आपको आउटपुट देता है कम्प्यूटर के निम्न महत्वपूर्ण भाग होते है:- • मोनीटर या एल.सी.डी. • की-बोर्ड • माऊस • सी.पी.यू. • यू.पी.एस हार्डवेयर दो भागों में बॅटे रहता है- आउटपुट डिवाइस (Output device) इनपुट डिवाइस ( input device) #Hardware #Software #LearnCoding #HardwareKya Hai #HardwareAndSoftware #SoftwareKya Hai #hardwareexample #softwareexample #WhatisComputer Software #computerhardware #WhatisComputer Hardware #computersoftware #whatishardware #whatissoftware #ask4help #hardwarevssoftware #hardwaresoftwaredifference #computerhardwareexample #computersoftwareexample #ExampleOfSoftware #ExampleOfHardware #kuldeepcomputereducation सॉफ़्टवेयर जानकारी, सिस्टम अपग्रेड, कंप्यूटर मरम्मत, हार्डवेयर ज्ञान, ड्राइवर इंस्टॉलेशन, बजट कंप्यूटर, एप्लिकेशन टिप्स, आईटी कोर्स, एचपी लैपटॉप, नेटवर्किंग आसान, कंप्यूटर इन हिंदी, सिस्टम सेटअप, कंप्यूटर चिप्स, टेक्नोलॉजी हिंदी, प्रोग्रामिंग हिंदी, कंप्युटर विज्ञान, सॉफ्टवेयर विकास, कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर सीखें, हिंदी तकनीकी, हार्डवेयर सेटअप, हार्डवेयर की जानकारी, computer hardware, सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर, software tutorials, tech basics, pc components