दांत दर्द को तुरंत ठीक करने के घरेलु उपाय। Home Remedies For Tooth Pain ||

दांत दर्द को तुरंत ठीक करने के घरेलु उपाय। Home Remedies For Tooth Pain ||

दांत दर्द को तुरंत ठीक करने के घरेलु उपाय। Home Remedies For Tooth Pain, दांत में दर्द होना जितना इजी वर्ड लगता उस से कई ज्यादा दर्दनाक होता है लेकिन ये सिर्फ वही समझ सकता है जिसके दांत में कभी तेज दर्द हुआ है और वो ये अचे से जानता है की इसको सहन करना बहुत मुश्किल है और बहुत बार ऐसा देखा जाता है की इसके दर्द से पुरे मुंह में सूजन आ जाती है और दांत के साथ साथ सर में और कान में भी दर्द शुरू हो जाता है जो और भी परेशां कर देता है तो आज हम लोग इस आर्टिकल के जरिये कुछ आसान घरेलु इलाज के बारे में जानेगे जिसको अपनाते ही चाहे कितना भी तेज दांत में दर्द हो तुरंत ख़त्म हो जायेगा लॉन्ग और लॉन्ग का तेल लॉन्ग एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जो हर घर में आसानी से मिल जाता है, इसका इस्तेमाल कई सालो से दांत के दर्द में किया जाता है । लॉन्ग के तेल में युजेनॉल होता है जो एक नेचुरल एंटीसेप्टिक का काम करता है , लॉन्ग या फिर लॉन्ग के तेल को दांत पे लगाने से तुरंत दर्द ठीक हो जाता है ,ये दर्द वाली जगह को सुन कर देता है साथ ही सूजन भी काम करता है। जहाँ पे दर्द है वह दिन में दो या तीन बार लॉन्ग या फिर लॉन्ग का तेल लगाने से दांत का दर्द में रहत मिलती है। अदरक अदरक में एन्टीइन्फ्लैमेट्री गुण होता है जो हमारे ओरल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता ह। अदरक को पीसकर उसका पेस्ट बना लीजिये और उसमे थोड़ी हल्दी और थोड़ा नमक मिक्स कीजिये और इसको जिस दांत में दर्द हो रहा है उसपे लगा के काम से काम 10 मिनट छोड़ दीजिये उस से आपका दांत का दर्द तुरंत ठीक हो जायेगा। अगर आप पेस्ट नहीं बना पाओ तो अदरक को कूटकर उसको डायरेक्ट भी लगा सकते हो उस से भी दर्द में रहत मिलती है। 5.लहसुन लहसुन के हमारे हेल्थ पे बहुत फायदे होते है , इसी तरह अगर हमारे दन्त में अचानक से तेज दर्द हो जाये तो लहसुन उसको तुरंत ठीक कर सकता है क्योकि लहसुन में एंटीबैक्टेरियल गुण होता है जो दांत और मसूड़े को नुकसान करने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म कर सकता है जिसकी वजह से दांत दर्द में भी फायदा होता है। लहसुन की काली को पीसकर उसका पेस्ट नाना लीजिये और उसमे थोड़ा सा सेंधा नमक मिला दीजिये और उसकोआपके दांत दर्द वाली जगह पर रखिये , काम से काम 10 मिनट्स लगा के रखिये आपका दन्त का दर्द तुरंत ठीक हो जायेगा। #toothpainrelief #dentalpain #daant #viralvideo #viral #longkefayde #dentaltips Join this channel to get access to perks:    / @smileopenlywithdrpoonam   If you need dental related and any help you can email me [email protected] follow me on Instagram https://instagram.com/smile_openly_wi...