
unwanted 72 tablet full review in hindi \\ अनवांटेड-72 का सही उपयोग व नुकसान full review in hindi
unwanted 72 ka sahi upyog aur side effect \\ अनवांटेड-72 का सही उपयोग व नुकसान full review in hindi \\ अनवांटेड-72 (Unwanted-72) इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव वे गोलियां हैं जो अनचाही प्रेगनेंसी को तब रोकने में प्रयोग की जाती हैं जब असुरक्षित सेक्स किया गया हो या कोई अन्य प्रोटेक्शन (गर्भनिरोधक), विफल हो गया हो। यह यौन सम्बन्ध बनाने के 72 घंटे के अन्दर ली जाती है। इसे मोर्निंग आफ्टर पिल भी कहते हैं क्योंकि यह एक्ट के नेक्स्ट सुबह तक ले ली जानी चाहिए। Unwanted-72 भी इसी प्रकार की एक गोली है जिसमें लेवोनोरजेसट्रल Levenorgestrel, एक कृत्रिम प्रोजेसटोजन synthetic progestogen है । यह दवाई अण्डोत्सर्ग Ovulation या निषेचन fertilization को रोकने के द्वारा गर्भ को ठहरने से रोकती करती है। अनवांटेड-72 केवल निश्चित समय सीमा के भीतर ही काम कर पाती है। यदि इसे सेक्स करने के तीन दिन बाद लिया जाने पर कोई फायदा नहीं है। यदि इस बीच निषेचन हो गया तो बच्चा ठहर जायेगा। इसलिए समझदारी इसी में इसे तुरंत बाद या अगले दिन तक ले लिया जाए। निर्माता: मैनकाइंड जेनेरिक: levonorgestrel प्रयोग: कॉण्ट्रासेप्शन मूल्य: Rs 85 / tablet Emergency contraception pills are used to prevent pregnancy after unprotected intercourse or failure of regular contraceptive. They work by blocking or delaying ovulation following sexual intercourse. They are synthetic hormones and disturbs the ovaries and the development of the uterine lining, making pregnancy less likely. They are not effective if ovulation has already occurred. Such pills are 75-95% effective. Side-effect of such pills include nausea, vomiting, headaches, breast tenderness, dizziness, fluid retention and irregular bleeding. These side effects usually disappear after 1-2 days. अनवांटेड-72 क्या है? What is Unwanted-72? अनवांटेड-72 एक आपातकालीन गर्भनिरोधक है। इसे तब लेते हैं जब अनप्रोटेक्टेड सेक्स किया जाए या रेगुलर प्रोटेक्शन फेल हो गया हो। यह एक बैकप्लान है जिससे प्रेगनेंसी रुक सकती है। अनवांटेड-72 में कौन सा हॉर्मोन है? अनवांटेड-72 में लेवोनोरजेसट्रल Levonorgestrel (1.5 मिलीग्राम) है। यह एक सिंथेटिक हार्मोन प्रोजेस्टोजन है। प्रोजेस्टोजन अण्डकोश से अण्ड उत्सर्जन से रोकता है। यह निषेचन के लिए गर्भाशय में प्रतिकूल वातावरण तैयार करके गर्भधारण नहीं होने देता। इस दवा एक एक गोली में प्रोजेस्टोजन की मात्रा रेगुलर गर्भनिरोधक गोलियों से ज्यादा है। Unwanted-72 का क्या उपयोग है? असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक विफलता के बाद गर्भावस्था को रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। क्या Unwanted-72 एक रेगुलर कॉन्ट्रासेप्टिव है? नहीं। क्या Unwanted-72 लेने के बाद कई बार सेक्स किया जा सकता है? इस गोली को लेने से प्रेगनेंसी रुक सकती है। एक गोली ही कई एक्ट के लिए प्रभावी है लेकिन सारे एक्ट 72 घंटे के अन्दर, हुए होने चाहिए। यह दवा 72 घंटे के बाद किये गए एक्ट में प्रभावी नहीं है और प्रेगनेंसी हो सकती है। Unwanted-72 कब इस्तेमाल करते हैं? When is it appropriate to use Unwanted-72? जब कंडोम फेल हो गया हो। जब दो या दो से ज्यादा रेगुलर गर्भनिरोधक गोली लें भूल गईं हो जब कोई भी प्रोटेक्शन न इस्तेमाल की गई हो और प्रेगनेंसी रोकनी हो। क्या मैं दूध पिलाने के दौरान Unwanted-72 ली सकती हूं? Can I take EC pill during breastfeeding? हाँ। अगर स्तनपान कराते समय इसे ले रही हों तो इसे लेने के बाद 8 घंटे तक बच्चे को अपना दूध न पिलायें। यह दवा लीवर में मेटाबोलइज्ड हो कर दूध में भी कुछ मात्रा में स्रावित होती है। क्या Unwanted-72 कभी भी ले लूँ तो रिजल्ट समान होगा? How can I get the best results from Unwanted-72? नहीं। इसे तय समय यानिकी 72 घंटे के अन्दर लेना होता है। यह 95% प्रभावी होती है अगर इसे असुरक्षित सेक्स के 24 घंटे के भीतर ले लिया जाये। यह 85% प्रभावी होती है अगर इसे असुरक्षित सेक्स के 25-48 hours घंटे के भीतर ले लिया जाये। यह केवल 58% प्रभावी होती है अगर इसे असुरक्षित सेक्स के 49-72 घंटे के भीतर ले लिया जाये। यह कितनी प्रभावी है? How effective is Unwanted-72? यह बहुत इफेक्टिव है यदि इसे एक्ट के एक दिन के अन्दर ही ले लिया जाए। कैसे पता चलेगा दवा ने काम किया की नहीं? How will I know if Unwanted-72 worked? यदि पीरियड सही समय पर या डेट के एक सप्ताह के अन्दर आ गया तो प्रेगनेंसी नहीं है। लेकिन यदि एक सप्ताह से अधिक हो गया और महिना नहीं आया तो प्रेगनेंसी टेस्ट करें। इसके अतिरिक्त किसी और तरीके से नहीं पता चल सकता की गर्भ ठहरा है की नहीं. पीरियड की एक्सपेक्टेड डेट तक वेट करना ही पड़ेगा। अगर दवा लेने के बाद भी प्रेगनेंसी हो गई है और नीचे तेज दर्द हो रहा हो तो? तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हो सकता है की प्रेगनेंसी एक्टोपिक हो। एक्टोपिक प्रेगनेंसी अस्थानिक गर्भावस्था को कहते हैं। इसमें गर्भ, गर्भाशय के बाहर जैसे की फैलोपियन ट्यूब में ठहर जाता है। ट्यूब में होने वाली प्रेगनेंसी से ट्यूब खराब हो सकती हैं और भविष्य में बच्चा होने में प्रॉब्लम हो जाती है। यह रूटीन गर्भनिरोधक गोली नहीं है। यह अधिक मात्रा में होर्मोन है। ज्यादा लेंगे तो बहुत सारे नुकसान होंगे। बार-बार इस्तेमाल से क्या नुकसान हैं? Is it harmful when taken frequently? इसे बार-बार लेना, लम्बे समय में शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। इससे पीरियड्स रेगुलर नहीं होंगे। शरीर में होर्मोन की मात्रा ज्यादा होने से बहुत से बुरे असर होंगे। एक Unwanted-72 टेबलेट पानी के साथ भोजन के बाद निगल कर लेनी चाहिए। इसे खाने के साथ या बिना खाने के लिया जा सकता है। #onlinemedicine,#medicine,#ayurveda,#ayurved ,#Ayurvedic