Cystone tablet के फायदे गुर्दे की पथरी,मूत्र संक्रमण,मूत्र मार्ग में क्रिस्टल,अनियंत्रित दर्द,सूजन

Cystone tablet के फायदे गुर्दे की पथरी,मूत्र संक्रमण,मूत्र मार्ग में क्रिस्टल,अनियंत्रित दर्द,सूजन

Himalaya Cystone TabletUses and Benefits in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट के उपयोग और फायदे क्या है ? Himalaya Cystone tablet को निम्न अवस्था व विकार में उपयोग किया जा सकता है। A. गुर्दे की पथरी गुर्दे या किडनी के सही से कम न करने की वजह से, या अपथ्य आहार की वजह से किडनी की कार्य क्षमता पर असर पड़ता है। कुछ विपरीत स्थितियों मे किडनी मे stone एकत्रित होने लगते है जो पथरी के रूप में बन जाते है। गुर्दे की पथरी अनेक प्रकार के दर्द आदि का कारण बन जाती है, अतः इसके उपचार हेतु हिमालय cystone tablet का इस्तेमाल लाभदायक होता है। . मूत्र संक्रमण गलत खानपान, या बाहरी पेय पदार्थ, शराब, आदि का अधिक सेवन किडनी के लिए गलत परिणाम उत्पन्न कर सकता है। Congenital खान पान आपके मूत्र संक्रमण का कारण बन सकता है। मूत्र मार्ग मे बैक्टीरिया आदि की वजह से होने वाले संक्रमण को मूत्र संक्रमण कहते है जिसमे मूत्र नलिका मे जलन, सूजन, दर्द आदि लक्षण उत्पन्न हो जाते है। इस प्रकार के मुत्र संक्रमण के उपचार हेतु हिमालय द्वारा बनाई जाने वाली cystone tablet का प्रयोग लाभदायक होता है। C. मूत्र नली में cristel गुर्दे की पथरी आदि जब अधिक मात्रा मे बढ़ जाती है तो वह पथरी या स्टोन धीरे धीरे टूट कर मूत्र मार्ग मे आने लगता है जिससे मूत्र नली मे क्रिस्टल का जमाव हो जाता है ओर मूत्र मार्ग अवरूद्ध हो जाता है जिससे अनेक तकलीफों का सामना करना पड़ता है। मूत्र नली से क्रिस्टल आदि को बाहर निकालने हेतु इस दवा का उपयोग सकारात्मक परिणाम देने वाला होता है। D. अनियंत्रित दर्द पथरिनेक ऐसी समस्या है जो पीड़ादायक परिणाम उत्पन्न कर सकता है। अगर पुरानी व्याधि के रूप में पथरी जन्म ले तो धीरे धीरे दर्द असहनीय हो जाता है। किडनी failure की अवस्था भी उत्पन्न हो सकती है जिसके संकेत पेट मे दर्द, right shoulder pain आदि हो सकते है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जो कि एक बेहतर परिणाम देता है। E. आंतरिक सूजन मूत्र दोष या मूत्र मार्ग संबंधित व्याधियों में कभी कभी मूत्र मार्ग में सूजन आदी उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से दर्द ओर मूत्र वेग मे रुकावट पैदा होती है। मूत्र मार्ग मे होने वाली आंतरिक सूजन से निजात पाने हेतु himalaya cystone tablet का सेवन किया जाता है। F. आंतों में संक्रमण गलत खाने से या बाहर का अस्वस्थ्य आहार करने से food poisoning जैसे कारण उत्पन्न हो सकते है जिसमे आंतों मे संक्रमण होना सामान्य वजह है। इसके उपचार हेतु इस दवा का प्रयोग किया जाना लाभदायक होता है। G. रुक-रुक कर पेशाब आना मूत्र मार्ग मे पथरी के क्रिस्टल के एकत्रित होने या मूत्र नलिकाओं मे सूजन होने से मूत्र मार्ग अवरोधित हो जाता है जिससे पेशाब रुक रुक कर आती है। Himalaya cystone टैबलेट का इस्तेमाल मूत्र नलिकाओं को फैला देता है जिससे मूत्र मार्ग का अवरोध कम हो जाता है ओर रुख रुक कर पेशाब आने की समस्या दूर हो जाती है। H. मूत्र उत्सर्जन के दौरान जलन सामान्यतः बाहरी संक्रामक कारणों से या बैक्टीरिया आदि की वजह से मूत्र मार्ग का संक्रमण उत्पन्न हो जाता है जिससे मूत्र उत्सर्जन के दौरान जलन होती है। इस तरह की समस्याओं के उपचार हेतु इस दवा का उपयोग किया जाता है। I. गाउट Gaut या आमवात शरीर में आम दोष ओर वात के प्रकोप के कारण उत्पन्न होने वाला रोग है जिसमे संधियों मे दर्द ओर सूजन उत्पन्न होता है। इसके उपचार के लिए भी himalaya cystone टैबलेट का प्रयोग लाभदायक होता है। J. विषाक्ता शरीर में हानिकारक पदार्थ के चले जाने सरक्त विषाक्त पदार्थों का जमाव हो जाता है। मूत्र के माध्यम से विषाक्त पदार्थ का निष्कासन करने हेतु इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। Himalaya Cystone TabletDosage in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट की खुराक क्या है ? Himalaya Cystone tablet की खुराक रोगी की अवस्था अनुसार दी जाती है। इसके सेवन हेतु मात्रा मरीज़ कि उम्र, लिंग, शारीरिक शक्ति ओर उसे होने वाले रोग पर निर्भर करती है। Himalaya Cystone tablet की सामान्य खुराक एक सामान्य वयस्क के लिए, 1 गोली दिन में एक या दो बार दी जाती है।  इस दवा की खुराक के बारें में जानकारी अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता की मदद से ही प्राप्त करें। छोटे बच्चो के लिए Himalaya Cystone Tablet की खुराक आधी की जा सकती है। छोटे बच्चों के लिए पूरे दिन में एक टैबलेट पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त एक बार बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य कर लेँ।    • Hot short capsule शीघ्रपतन स्वपनदोष न...      • shatavar churna शारीरिक कमजोरी अनिद्र...      • Allopathy subject in (Bams) Bachelor ...      • कायाकल्प क्वाथ  antibacterial and ant...      • Chandanasava Useful in the treatment ...