
मुंह के छाले जल्दी कैसे ठीक करें? | muh ke chale kaise thik kare
मुंह के छाले जल्दी कैसे ठीक करें? | muh ke chale kaise thik kare मुंह में छाले निकलने की दिक्कत किसी को भी हो सकती है. यूं तो मुंह के छाले कभी भी निकल जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को यह दिक्कत बार-बार होने लगती है. ज्यादातर मुंह में छाले (Mouth Ulcer) तब निकलते हैं जब हार्मोनल चेंजेस होते हैं, पेट खराब रहता है, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, मुंह में दांतों से चोट लग गई हो, सेंसिटिविटी हो, कुछ तीखा या एसेडिक खाने पर एलर्जी हो गई हो या फिर किसी पोषक तत्व की कमी से भी छाले निकल सकते हैं. जिन लोगों का ओरल हाइजीन अच्छा नहीं होता यानी जो लोग मुंह को साफ नहीं रखते हैं उन्हें भी छाले हो सकते हैं. छाले लाल या सफेद रंग के होते हैं और इनके कारण पूरे मुंह में दर्द महसूस होता है. आमतौर पर छाले खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन तकलीफ कम करने के लिए कोशिश यही रहती है कि छालों से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके. यहां जानिए किस तरह इन छालों को दूर करने के लिए घर की ही कुछ चीजों को आजमाकर देखा जा सकता है