
गरियाबंद में हादसा एक ही परिवार की 5 महिलाओं की मौत, रफ्तार वैन पेड़ से जा टकराई chattisgarh accident
गरियाबंद के नेशनल हाइवे पर शनिवार की देर रात सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वैन सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर की इतने जबरदस्त थी कि मौके पर 5 महिलाओं की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार की थीं। वैन में 12 लोग सवार थे। ड्राइवर समेत अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। राजिम में रात भर चले इलाज के बाद इनमें घायलों में से 5 को अब रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।