
Mouth cancer क्या होता है ? | Mouth cancer in Hindi | Dr. Sumit Shah, Prolife Cancer Centre , Pune
इस वीडियो में Dr. Sumit Shah (Surgical Oncologist at Prolife Cancer Centre) हमें बताएँगे की mouth cancer क्या होता है और क्या उसे ठीक किया जा सकता है? भारत में सबसे ज्यादा तादात में मिलने वाला cancer जो है वो mouth cancer है। इसकी वजह से भारत में ज्यादातर tobacco का सेवन किया जाता है। बहुत सारे लोगों का ऐसा प्रश्न होता है की क्या mouth cancer/ oral cancer ठीक हो सकता है या फिर अनेक लोगों का यह प्रश्न भी होता है की क्या mouth cancer को ऐसेही छोड़ सकते है? और अगर ऐसेही छोड़ा जाये तो patient कितने दिनों तक जिन्दा रह सकता है? Mouth cancer यह stage १ और २ में बहुत आसानी से ठीक हो सकता है। Stage ३ में भी यह ठीक हो सकता है लेकिन इसका इलाज थोड़ा मुशील होता है और stage ४ में भी इसका इलाज हो सकता है। अगर cancer को ऐसेही छोड़ा जाये तो उसे natural history of disease कहते हैं। Cancer की यह natural history १-२ साल की होती है। अगर कैंसर जुबान पे हो तो वह जबड़े में फैलकर आगे बढ़ सकता है और १-२ साल में पूरे शरीर में फ़ैल सकता है। पूरे शरीर में अगर कैंसर फैला हो तो उसे स्टेज ४ कैंसर कहते है या फिर उसे metastatic disease कहते है। अगर यह हो जाये तो ५०% patients २ साल भी पार नहीं कर पाते हैं। कोई भी mouth cancer का patient २-३ साल से ज्यादा उपचार के बिना जी नहीं सकता। 00:00 - Introduction 00:11 - Can mouth cancer be cured? 02:45 - Conclusion. और जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें. धन्यवाद्! अगर कुछ प्रश्न हों तो कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करें . ------------------------------- About Dr Sumit Shah Dr. Sumit Shah is the best cancer Surgeon in Pune. He is the Founder of Prolife Cancer Centre which provides the most comprehensive and integrated Cancer Treatment under one roof. He is the Chief Consultant, Surgical Oncologist & Laparoscopic surgeon. He has pursued a super specialty course at the Cancer Centre Welfare Home and Res. Institute, Kolkata and being awarded as the Best Outgoing Cancer Surgeon from this Institute. Dr. Shah is one of the few Cancer Specialist in Pune who possess this recognized degree in Surgical Oncology. #mouthcancer #muhkacancer #drsumitshah #prolifecancercentre