क्या बिना तंबाखू के सेवन से मुंह का कैंसर हो सकता है ? | Causes Of Oral Cancer | Sumit Shah

क्या बिना तंबाखू के सेवन से मुंह का कैंसर हो सकता है ? | Causes Of Oral Cancer | Sumit Shah

आज मे इस व्हिडिओ में Dr. Sumit Shaha हमें बतायेंगे की बिना तंबाखू के सेवन से मुंह का कैंसर हो सकता है या नही। 00:00 Introduction 00:58 खराब oral hygiene की वजह से मुंह का कैंसर हो सकता है। ओरल हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। सही तरीके से दांतों और मुंह की सफाई न करना ओरल कैंसर का कारण बन सकता है। बहोत लोग ठीक तरह ब्रश नहीं करते, खाना खाने के बाद दात अच्छे से साफ नहीं करते इन सभी चीजों की वजह से ओरल कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती हैं। सही तकनीक से दांतों को नियमित रूप से ब्रश करना, फ्लॉसिंग करना और दांतों के बीच सफाई करना, स्वस्थ दांतों, मसूड़ों और हड्डियों जैसे सहायक ऊतकों को बनाए रखने में मदद करता है। इन तरीकों से स्वस्थ रखें अपनी ओरल हाइजीन को रख सकते हैं। Healthy Lifestyle के साथ ही मुंह का स्वस्थ भी जरूरी रहता है इसीलिए रात में सोने से पहिले हर बार ब्रश करना और कोई भी चीज खाने के बाद ठीक तरह से गुलनी करना महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर आपको इस विषय के संदर्भ में कुछ भी जानकारी चाहिए हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे। धन्यवाद। --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Dr. Sumit Shah is the best cancer Surgeon in Pune. He is the Founder of Prolife Cancer Centre which provides the most comprehensive and integrated Cancer Treatment under one roof. He is the Chief Consultant, Surgical Oncologist & Laparoscopic surgeon. He has pursued a super specialty course at the Cancer Centre Welfare Home and Res. Institute, Kolkata, and being awarded as the Best Outgoing Cancer Surgeon from this Institute. Dr. Shah is one of the few Cancer specialist in Pune who possesses this recognized degree in Surgical Oncology.