
Salman Khan के अलावा सिर्फ 1 शख्स को पता है 'Sikandar' की पूरी कहानी | india blunter
#sikandar #salmankhan #salmankhantrainscene #sikandarteaser #sikandar1stlook #rashmikamandanna #prateikbabbar #sathyaraj #bollywoodupdates #salmanupcomingmovies #sikandarsong #salmandance #rashmikadance #salmanentry #indiablunter Salman Khan इन दिनों पूरी तल्लीनता से Sikandar पर काम कर रहे हैं. AR Murugadoss के साथ ये उनका पहला कोलैबरेशन है. जिसकी शूटिंग पूरे जोर-शोर से चल रही है. मेकर्स इस बात का बहुत ध्यान दे रहे हैं कि फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात, बारीक डीटेल्स भी लीक ना हो. 'सिकंदर' की कहानी या प्लॉट रिवील ना हो जाए. इसी वजह से पूरी फिल्म को बहुत छुप-छुपा कर बनाया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' के मेकर्स इस बात को लेकर बहुत सीरियस हैं कि फिल्म से जुड़ी कोई भी चीज़ बाहर ना आए. आज कल ये बहुत कॉमन है कि शूटिंग सेट से एक्टर्स के लुक या कोई सीन लीक हो जाता है. क्रू फिल्म की कहानी या प्लॉट लीक हो जाया करता है. इसी से बचने के लिए मेकर्स फिल्म को पूरी तरह सीक्रेट रखकर बना रहे हैं. इसकी कहानी सलमान खान के अलावा सिर्फ एक शख्स को पता है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के अलावा सिर्फ Rashmika Mandanna को 'सिकंदर' की पूरी कहानी पता है. इन दोनों के अलावा जितने भी सपोर्टिंग एक्टर्स हैं, जैसे काजल अग्रवाल, सत्यारज, अनंत माहदेवन, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह और अंजनी धवन, सभी के साथ नॉन-डिस्क्लोज़र अग्रीमेंट साइन किया गया है. यानी इन सभी किरदारों को अपने सीन्स शूटिंग से बस कुछ ही दिन पहले पता चलते हैं. सोर्स ने मिड डे को बताया, ''मेकर्स 'सिकंदर' की कहानी और स्क्रिप्ट को सिक्रेट की तरह रख रहे हैं. सारी चीज़ें एक्टर्स के सामने भी सरप्राइज़ की तरह खोली जा रही हैं. इससे फैन्स को भी सारे किरदारों के बारे में उसी वक्त पता चलेगा जब इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा.'' वैसे, रिसेंटली खबर आई कि 'सिकंदर' की शूटिंग से पहले रश्मिका मंदन्ना चोटिल हो गई हैं. जिसकी वजह से शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें जिम करते हुए ये चोट लगी. जिससे वो तेज़ी से रिकवर भी हो रही हैं. जल्द ही 'सिकंदर' में उनके लास्ट शेड्यूल को शूट किया जाएगा. इसी बीच मेकर्स ने 'सिकंदर' के रीमेक होने की बात को भी नकार दिया है. कहा जा रहा था कि 'सिकंदर' मुरुगादास की ही फिल्म सरकार की रीमेक होगी. उनका कहना है कि दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग हैं. ख़ैर, 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होनी है. उम्मीद है सलमान खान की ये फिल्म उनके स्टारडम और लेगेसी के साथ न्याय करेगी. क्योंकि सलमान की पिछली कुछ फिल्में ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. बाकी कुछ दिनों पहले इसका टीज़र आया था. जिसे जनता का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. आपको कैसा लगा था ये टीज़र हमें कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं.