Old song #roseflower #rose #flowers #roses #flower #flowerphotography #nature

Old song #roseflower #rose #flowers #roses #flower #flowerphotography #nature

#roseflower #rose #flowers #roses #flower #flowerphotography #nature #flowerstagram #photography #flowersofinstagram #ros #naturephotography #roselover #rosesofinstagram #bunga #love #rosegarden #garden #rosephotography #gardening #redroses #plants #redrose #florist #roseflowers #beautiful #adenium #tanamanhias #pinkroses #pinkflowers #mygarden #garden #gardening #flowers #nature #gardenlife #gardeninspiration #plants #mygardentoday #gardenlove #flower #gardensofinstagram #naturephotography #gardendesign #flowerstagram #instagarden #gardens #flowersofinstagram #gardener #flowerphotography #inmygarden #growyourown #plantsofinstagram #garten #homegrown #jardin #photography #urbangarden #growyourownfood # गुलाब एक बहुवर्षीय, झाड़ीदार, कंटीला, पुष्पीय पौधा है जिसमें बहुत सुंदर सुगंधित फूल लगते हैं। इसकी १०० से अधिक जातियां हैं जिनमें से अधिकांश एशियाई मूल की हैं। जबकि कुछ जातियों के मूल प्रदेश यूरोप, उत्तरी अमेरिका तथा उत्तरी पश्चिमी अफ्रीका भी है। भारत सरकार ने १२ फरवरी को 'गुलाब-दिवस' घोषित किया है। गुलाब का फूल कोमलता और सुंदरता के लिये प्रसिद्ध है, इसी से लोग छोटे बच्चों की उपमा गुलाब के फूल से देते हैं। गुलाबी रंग का गुलाब गुलाब प्रायः सर्वत्र १९ से लेकर ७० अक्षांश तक भूगोल के उत्तरार्ध में होता है। भारतवर्ष में यह पौधा बहुत दिनों से लगाया जाता है और कई स्थानों में जंगली भी पाया जाता है। कश्मीर और भूटान में पीले फूल के जंगली गुलाब बहुत मिलते हैं। वन्य अवस्था में गुलाब में चार-पाँच छितराई हुई पंखड़ियों की एक हरी पंक्ति होती है पर बगीचों में सेवा और यत्नपूर्वक लगाए जाने से पंखड़ियों की संख्या में बृद्धि होती है पर केसरों की संख्या घट जाती हैं। कलम पैबंद आदि के द्बारा सैकड़ों प्रकार के फूलवाले गुलाब भिन्न-भिन्न जातियों के मेल से उत्पन्न किए जाते हैं। गुलाब की कलम ही लगाई जाती है। इसके फूल कई रंगों के होते हैं, लाल (कई मेल के हलके गहरे) पीले, सफेद इत्यादि। सफेद फूल के गुलाब को सेवती कहते हैं। कहीं कहीं हरे और काले रंग के भी फूल होते हैं। लता की तरह चढ़नेवाले गुलाब के झड़ भी होते हैं जो बगीचों मेंh टट्टियों पर चढ़ाए जाते हैं। ऋतु के अनुसार गुलाब के दो भेद भारतबर्ष में माने जाने हैं सदागुलाब और चैती। सदागुलाब प्रत्येक ऋतु में फूलता और चैती गुलाब केवल बसंत ऋतु में। चैती गुलाब में विशेष सुगंध होती है और वही इत्र और दवा के काम का समझ जाता है। भारतवर्ष में जो चैती गुलाब होते है वे प्रायः बसरा या दमिश्क जाति के हैं। ऐसे गुलाब की खेती गाजीपुर में इत्र और गुलाबजल के लिये बहुत होती है। एक बीघे में प्रायः हजार पौधे आते हैं जो चैत में फूलते है। बड़े तड़के उनके फूल तोड़ गुलाब के पौधे को सही मात्रा में धूप दें. कम से कम 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए. पौधे की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी न होने दें. पौधे को अच्छी खाद दें. पौधे में छंटाई करें. पौधे को सही मात्रा में पानी दें. पौधे की जड़ों में फिटकरी, केले का छिलका, अंडे का छिलका, या एप्सम सॉल्ट डालें.