
न्यू कानपुर सिटी योजना में बनाइये आवास,कौन कौन से गांवों की ज़मीन शामिल है जानिए योजना का पूरा डिटेल
इस वीडियो में विस्तार से जानकारी दी गई है कि "कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर की न्यू कानपुर सिटी योजना कब तक शुरू होगी तथा इस योजना में कौन कौन से गांवों की ज़मीन शामिल की जाएगी " || अगर आप अपना मकान बनाने की इच्छा रखते हैं और कानपुर में पसंद का प्लॉट लेना चाह रहे हैं, तो कानपुर में कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) यह मौका आपको दे रहा है. कानपुर विकास प्राधिकरण ( Kanpur Development Authority) ने अपनी दो अहम योजनाओं, न्यू कानपुर सिटी व ऐरो सिटी के लिए सर्वे कराना शुरू कर दिया है. न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए अभी जो लेआउट अफसरों ने बनाया है, उसमें 1750 प्लॉट होंगे, जिसमें 250 आवासीय तौर पर होंगे. यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि डिमांड के अनुरूप इसमें बदलाव होगा. इसी योजना में पहली बार केडीए की ओर से शॉपिंग मॉल व अंतरराष्ट्रीय स्तर का कंवेंशन सेंटर भी आएगा. यही नहीं, चकेरी स्थित ऐरो सिटी योजना में भी आवेदकों को 250 से अधिक प्लॉट दिए जाएंगे. प्राधिकरण के आला अफसरों का कहना है, नए साल यानी 2025 में केडीए की ओर से उक्त दोनों ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. जिससे अपना पसंदीदा प्लाट खरीदने वालों का सपना हकीकत में बदल सके. योजना का लेआउट प्लान तैयार होने के बाद प्लॉट का साइज और कीमत निर्धारित की जाएगी. केडीए की कोशिश है कि आवंटियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें. इसके लिए कवायद शुरू की गई है. अगले तीन से 4 महीने में केडीए प्लॉट के लिए आवेदन लेना शुरू कर सकता है. #kanpurdevelopmentauthority #kanpur #kanpurnews #kanpurproperties #newkanpurcityscheme #housing #housingandurbanplanning #realestate #realestateinvestment #landacquisition #land #tipstopurchaselegalproperty #jai #mainawatimargkanpur