माध्यमिक शाला नारायणपुरा में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी दिन रविवार 2025 को  मनाया गया।

माध्यमिक शाला नारायणपुरा में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी दिन रविवार 2025 को मनाया गया।

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳............................. पन्ना ,पवई, शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्कृतियों कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि हर वर्ष 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है।दरअसल 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था भारत वर्ष के 76 वे गणतंत्र दिवस की सभी देश वासियों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूँ। गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है आज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती उर्मिला तिवारी प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे शिक्षक सता नंद पाठक ,सिद्धार्थ सागर कुमारी अंकिता जैन ,भरत पाठक ,विवेक सिंह ,राजेश पाठक एवं अभिभावक एवं ग्रामीण जन और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।