
डिटोक्स वॉटर - शरीर की गरमी को दूर करने का सरल उपाय | remedy to reduce body heat
डिटोक्स वॉटर - शरीर की गरमी को दूर करने का सरल उपाय remedy to reduce body heat बॉडी हिट याने पित्त दोष याने बॉडी हिट को कम करनेवाले, यूरिन को साफ़ करनेवाला , पाचनशक्ति को बढ़ानेवाला एक डिटॉक्स वोटर बनाने की रेसिपी में आज आप को बतानेवाला हु। अभी जो सीज़न चल रही है इस सीज़न को शरद ऋतू कहा जाता है। इस में हमारे शरीर में पित्त दोष को बेलेंस करने के लिए आयुर्वेद में सिद्ध जल का प्रयोग बताया है। १ चमच साबूत धनिया ले , १ लीटर पानी में डालकर उबाले। ८०० ml पानी बचे तब उसे छानकर पुरे दिन में थोड़ा थोड़ा पाई। Today I am going to tell you the recipe for making a detox water that reduces body hit i.e. pitta dosha, purifies urine and increases digestion power. The season which is going on now is called autumn. In this, the use of Siddha water in Ayurveda has been mentioned to balance the pitta dosha in our body. Take 1 spoon of whole coriander, add it to 1 liter water and boil it. When 800 ml of water was left, it was filtered and drank little by little throughout the day.