मुंह के कैंसर के लक्षण,कारण,इलाज,पहचान,उपचार, Mouth Cancer,symptoms/माउथ कैंसर क्या होता है । Ep.404

मुंह के कैंसर के लक्षण,कारण,इलाज,पहचान,उपचार, Mouth Cancer,symptoms/माउथ कैंसर क्या होता है । Ep.404

मुंह के कैंसर के लक्षण,कारण,इलाज,पहचान,उपचार, Mouth Cancer,symptoms/माउथ कैंसर क्या होता है । Cancer) भी ऐसा ही एक तेजी से बढ़ता खतरा है। भारत में हर साल मुंह के कैंसर के लगभग 77,000 नए मामले सामने आते हैं और इस कैंसर के कारण 52,000 लोगों की मौत हो जाती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते लोगों में इस गंभीर बीमारी के लक्षणों का पता चल जाए और इसका इलाज शुरू कर दिया जाए तो जान बचने की संभावना बढ़ सकती है। मुंह के कैंसर के कई कारण हो सकते हैं, जिसके बारे में सभी लोगों को जानते हुए उनसे बचाव के निरंतर उपाय करते रहने चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, मुंह का कैंसर मौखिक गुहा के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है। होंठ, जीभ, गालों की अंदरूनी परत, मुंह के ऊपरी हिस्से आदि यह कहीं भी हो सकता है जिसके बारे में सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है। डॉक्टर्स बताते हैं कि कुछ स्थितियां आपमें ओरल कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती हैं। सिगरेट, चबाने वाले तंबाकू सहित अन्य तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का सेवन करने वालों में मुंह के कैंसर का खतरा अधिक होता है। कुछ स्थितियों में पाया गया है कि आपके होठों का अत्यधिक सूर्य का संपर्क में रहना, यौन संचारित ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के कारण भी मुंह में कैंसर विकसित हो सकता है। यदि आपके परिवार में पहले किसी को इस प्रकार का कैंसर रह चुका है तो आपमें भी इसके विकसित होने का जोखिम हो सकता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि तंबाकू चबाने वाले सभी लोगों में मुंह का कैंसर विकसित होना आवश्यक नहीं है, हालांकि यह आदत आपके जोखिम को जरूर बढ़ा देती है। मुंह के कैंसर का उपचार, कैंसर के स्थान और अवस्था के साथ- साथ आपके समग्र स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। उपचार के विकल्पों में सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी को प्रयोग में लाया जा सकता है। डॉक्टर्स कहते हैं, तंबाकू और अल्कोहल से परहेज करके इस प्रकार के कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा तेज धूप में अधिक समय तक रहने से बचें। यदि आपको मुंह के भीतर कुछ असामान्य सा घाव नजर आ रहा हो जो ठीक नहीं हो रहा तो इस बारे में समय रहते किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।