MLA vs MLC: कौन है ज्यादा शक्तिशाली? जानिए असली फर्क और स्नातक वोट का महत्व! #mlc #biharnews
हमारा देश एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, जहां जनता ही जनार्दन है। जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही देश की नीतियों और नियमों का निर्माण करते हैं। भारत में केंद्र और कई राज्यों में दो सदन होते हैं — विधानसभा (MLA) और विधान परिषद (MLC)। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है — MLA और MLC में अंतर क्या है? कौन ज्यादा शक्तिशाली है — MLA या MLC? और आखिर MLC कैसे चुने जाते हैं? इस वीडियो में हम विस्तार से बता रहे हैं कि विधान परिषद सदस्य (MLC) का चुनाव कैसे होता है, साथ ही यह भी कि कैसे स्नातक मतदाता (Graduate Voter) अपने अधिकार का प्रयोग करके विधान परिषद में अपनी आवाज़ भेज सकते हैं। स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि स्नातक वोटर बनने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 6 नवंबर 2025 तक चलेगी। लेकिन अब तक किसी भी प्रखंड कार्यालय में वोटर फॉर्म या काउंटर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच स्नातक वोटर बनाने की प्रक्रिया शुरू करना जनता को भ्रमित करने और शिक्षित वर्ग की आवाज़ दबाने की कोशिश है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्नातक मतदाता को जागरूक करना सरकार का कर्तव्य है, लेकिन यह जिम्मेदारी निभाई नहीं जा रही है। स्नातक अधिकार मंच ने पहले भी 2020 में पूरे बिहार में "मैं भी स्नातक, वोट मेरा अधिकार" अभियान चलाकर लाखों स्नातकों को वोटर बनाने का कार्य किया था। इस बार भी मंच पटना, नालंदा और नवादा जिलों में स्नातक मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। मंच ने सभी स्नातकों से अपील की है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्म भरकर अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करें। यह फॉर्म आपके Graduate Voter Registration का प्रमाण है, जो आपको आने वाले विधान परिषद चुनाव (MLC Election 2026) में मतदान का अधिकार देगा। स्नातक अधिकार मंच का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है — “मैं भी स्नातक, वोट मेरा अधिकार” और “एक भी स्नातक छूटे नहीं, वोट देने से चुके नहीं।” याद रखिए — जब शिक्षित वर्ग वोट करेगा, तभी लोकतंत्र और मज़बूत बनेगा! अब वक्त है जागरूक बनने का, क्योंकि आपका वोट ही आपकी आवाज़ है। 📍 अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो और जानें — MLA vs MLC में क्या अंतर है MLC कैसे चुने जाते हैं स्नातक वोटर बनने की प्रक्रिया क्या है स्नातक अधिकार मंच का क्या अभियान चल रहा है 🔔 चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं ताकि ऐसे और जागरूकता वीडियो आप तक सबसे पहले पहुँचें। कमेंट में बताएं — क्या आपने अपना स्नातक वोट बनवाया है? MLA vs MLC, MLA और MLC में अंतर, MLC कैसे चुने जाते हैं, Graduate voter registration, स्नातक वोटर पंजीकरण, विधान परिषद चुनाव 2026, Bihar MLC election, Graduate voter rights in India, मैं भी स्नातक वोट मेरा अधिकार, स्नातक अधिकार मंच, दिलीप कुमार स्नातक अधिकार मंच, Nalanda news, Bihar politics, MLA vs MLC power difference, विधान परिषद सदस्य कैसे बनते हैं, Bihar graduate voter form, पटना नालंदा नवादा स्नातक वोटर #MLAvsMLC #MLAऔरMLC #GraduateVoterRights #स्नातकवोटअधिकार #BiharMLCElection #VidhansabhaVsVidhansabhaParishad #स्नातकअधिकारमंच #DilipKumar #BiharPolitics #NalandaNews #ApnaNalandaNews #VoterAwareness #Loktantra #VoteForChange #PatnaNews #NavadaNews