
Foot drop kaise theek kare | फुट ड्रॉप के लक्षण, कारण, इलाज | Drop Foot In Hindi
फुट ड्रॉप क्या है? अगर किसी व्यक्ति के हाथ या पैर में कोई परेशानी हो जाती है को वह व्यक्ति असामान्य महसूस करता है। ऐसा ही कुछ तब होता है जब किसी व्यक्ति के पंजे काम करना बंद कर देते हैं। इस समस्या में पैर का आगे का हिस्सा नहीं उठा पाता है। इस स्थिति को फुट ड्रॉप के नाम से जाना जाता है। बता दें कि फुट ड्रॉप की समस्या आम समस्या है लेकिन इसका इलाज घर पर नहीं किया जा सकता। जरूरी है लक्षण कारण और बचाव के बारे में जानना फुट ड्राप के कारण (foot drop causes) जब नस दब जाती है तब भी फुट ड्रॉप की समस्या पैदा होती है। जब मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के कारण मांसपेशियां क्षतिग्रस्त होती है तब भी फुट ड्रॉप की समस्या पैदा हो जाती है। पोलियो रोग भी इसी समस्या का एक कारण है। फुट ड्रॉप के लक्षण (foot drop symptoms) 1 - पैर की मांसपेशियों पर दबाव पड़ना और कमजोरी महसूस करना। 2 - बार-बार पैरों में झटका महसूस करना। 3 - शरीर का संतुलन बिगड़ना। 4 - बार बार ठोकर लगना या गिरना। 5 - पैर का सुन्न हो जाना 6 - एक तरफ के पैर पर ज्यादा झुकाव देना 7 - बिना सहारे के खड़े ना हो पाना। बता दें कि जब यह समस्या महसूस होती Address: 200 feet mahindra sez road, near mangalam dwarika, Sarangpura, Rajasthan 302026 Phone: 080 4803 5484